लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ी भविष्यवाणी की है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चिराग को बुझाना चाहती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब भाजपा चिराग पासवान के साथ भी भितरघात की तैयारी में है। भाजपा चाहती है कि चिराग अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करें या फिर ईडी का सामना करें।
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने चिराग पासवान और एनडीए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में अपने ही सहयोगी नीतीश कुमार से भितरघात कर भाजपा ने लोजपा के कई प्रत्याशी उतरवाए और जदयू को कई सीटों पर पराजित करा दिया। भितरघात भाजपा का रक्तचरित्र है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब भाजपा चिराग पासवान के साथ भी भितरघात की तैयारी में है। भाजपा चाहती है कि चिराग अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करें या फिर ईडी का सामना करें। लोकतंत्र के लिए भस्मासुर बन चुकी भाजपा सब कुछ निगल जाना चाहती है। बीजेपी चिराग को बुझा देना चाहती है।
गौरतलब है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। माना जा रहा है कि जदयू और बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों ने कहीं ना कहीं चिराग पासवान को असहज कर दिया है। चिराग पासवान ने हाल ही में हुई नीतीश-मोदी की रैली से भी दूरी बना ली थी। इससे पहले, चिराग पासवान नीतीश कुमार को लेकर अपनी शंकाएं बीजेपी हाईकमान के सामने रख चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ने लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि इस विषय में वही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। मुझे तो कहीं जाना नहीं है। चिराग आएंगे या नहीं इस पर तो वे बेहतर बता सकते हैं।
No Comments: