आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की सभा में बीजेपी नेता की पिटाई
मातलूब गौड़ व कलवा कुरैशी ने किया चंदन चौहान को जिताने का आह्वान
शाहीन खान
मेरठ। बिजनौर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान के लिए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मवाना में मंच साझा किया। मवाना में आयोजित रैली में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान को भारी मतों से जिताकर संसद भेजने का आमजन से आह्वान किया। इस दौरान मंच पर आरएलडी व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर m भाजपा के कार्यकर्ता और रालोद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूंसे चले जिससे सभा में भगदड़ मच गई पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को हटाया बाद में वरिष्ठ नेताओं के दखल के बाद दोनो पार्टी के लागों में समझौता हुआ मंच पर पहुंचने पर जयंत चौधरी का ज़िला अध्यक्ष मतलूब गौड़, ज़िला उपाध्यक्ष कलवा कुरैशी, ने माला डालकर स्वागत किया मंच पर
नरेंद्र खजूरी, ज़िला अध्यक्ष मतलूब गौड़, ज़िला उपाध्यक्ष कलवा कुरैशी, विनय प्रधान, मंत्री दिनेश खटीक, पंडित सुनील भराला, प्रत्याशी चंदन चौहान, अक्षय प्रधान, अयूब कलिया मवाना, संगीता दोहरी, प्रतीक जैन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
No Comments: